Library


पुस्तकालय वह स्थान है जहाँ विद्दार्थी ग्यान-पिपासा शान्त करते हैं। किसी संस्था का शैक्षिक स्तर कैसा है- इसका मोटा-मोटा अनुमान पुस्तकालय को देखकर सहज ही किया जा सकता है । महाविद्दालय का विशाल पुस्तकालय सभी विषयों की ढेरों संदर्भ और सहायक पुस्तकों का आगार है । पुस्तकालय में 25 हजार पुस्तकें हैं। तथा दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक पत्र- पत्रिकाए मंगवाई जाती हैं। विद्यार्थियों को सत्र के दौरान से समापन तक पाठ्य पुस्तकें बुक-बैंक योजना के अन्तर्गत निर्गमित की जाती हैं। पुस्तकालय भवन में ही वाचनालय स्थित है। खुले एवं हवादार हॉल में मूलभूत सुविधाओं के साथ पठन व अध्ययन की समुचित व्यवस्था है। स्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों को गहन अध्ययन एवं नोटस बनाने के लिए सहज एवं शांत वातावरण उपलब्ध करवाने के निमित पुस्तकालय मे ही अलग बैठक व्यवस्था है तथा प्राध्यापकों के अध्ययन हेतु अलग स्थान निर्धारित है।
Sant Jogendra TT College